Frequent itching in the head is not the only sign of sweat and dandruff. Many times there is also lice in the hair, due to which our hands repeatedly grow to scratch towards the head. If there is lice in the hair, it directly affects the health of the hair. This not only causes itching in the scalp, but gradually the hair also starts to perish. Not only this, many times we have to become an object of embarrassment in front of others because of them. Regular shampoos and conditioners do not work to remove lice from the hair, so if you want, you can resort to some home remedies. Let us know the powerful ways to remove lice from the head ...
सिर में बार-बार खुजली होना पसीने और रूसी का ही संकेत नहीं होता। कई बार बालों में जूं भी पड़ जाती है, जिसकी वजह से हमारे हाथ बार-बार सिर की ओर खुजलाने के लिए बढ़ते हैं। अगर बालों में जूं पड़ जाती है, तो इसका सीधा असर बालों की सेहत पर पड़ता है। इससे न सिर्फ स्कैल्प में खुजली होती है बल्कि धीरे-धीरे बाल भी नष्ट होना शुरू हो जाते हैं। यही नहीं, कई बार हमें इनकी वजह से दूसरों के सामने शर्मिंदगी का पात्र भी बनना पड़ता है। बालें से जूं हटाने के लिए रेगुलर शैंपू और कंडीशनर काम नहीं करते इसलिए आप चाहें, तो कुछ घरेलू उपायों का सहारा ले सकती हैं। चलिए जानते हैं सिर से जूं भगाने के दमदार उपाय...
#Lies #Homeremedies